मुख्यमंत्री द्वारा विकास कायों के लिए 10876.28 लाख धनराशि का लोकार्पण एवं शिलान्यास - TOURIST SANDESH

Breaking

गुरुवार, 2 दिसंबर 2021

मुख्यमंत्री द्वारा विकास कायों के लिए 10876.28 लाख धनराशि का लोकार्पण एवं शिलान्यास

 मुख्यमंत्री द्वारा विकास कायों के लिए 10876.28 लाख धनराशि का लोकार्पण एवं शिलान्यास

 

पौड़ी। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक दिवसीय जनपद पौड़ी भ्रमण कार्यक्रम के तहत कई विकास योजनाओं की लागत करीब धनराशि 10876.28 लाख की लोकार्पण एवं शिलान्यास कर विकास की सौगात दी। इस अवसर पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डा0 धन सिंह रावत सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे। मुख्यमंत्री एवं अन्य गणमान्य ने जिला कलेक्ट्रेट भवन का लोकार्पण कर, कक्षों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने जनपद पौड़ी गढ़वाल के मुख्यालय में नवीन कलेक्ट्रेट भवन का निर्माण कार्य स्वीकृत लागत 691.81 लाख का विधिवत लोकार्पण किया। वहीं रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में राजकीय चिकित्सालय पौड़ी में 12 चिकित्सा अधिकारियों हेतु ट्रोजिट हॉस्टल के भवन का निर्माण कार्य स्वीकृत धनराशि 328.59 लाख, कोला-पातल ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना स्वीकृत धनराशि 2908.55 लाख तथा विकास भवन परिसर में जिला योजना के अंतर्गत 87.92 लाख की लागत से अर्थ एवं संख्या विभाग हेतु अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण किया।

 मुख्यमंत्री ने केंद्रीय सड़क निधि के अंतर्गत 740 लाख की लागत से विकास खण्ड कोट में वडडा -चमना (अनुसूचित जाति ग्राम) बुरासी मोटर मार्ग के डामरीकरण एवं पक्कीकरण कार्य तथा 1161.32 लाख की लागत से मरचुला- सराईखेत -बैजरो- पोखरा -सतपुली- बाँघाट- घंडियाल - कांसखेत- पौड़ी मोटर मार्ग का सुधारीकरण कार्य एवं  650 लाख की लागत से पौड़ी- देवप्रयाग -गजा -जाजल मोटर मार्ग के अंतर्गत सड़क सुरक्षा कार्य तथा 342.15 लाख लागत की राज्य योजना के अंतर्गत विकासखंड कोट में कार्यालय भवन के नव निर्माण कार्य एवं राज्य योजना के अंतर्गत 2229.47 लाख  की लागत से महावीर चक्र विजेता शहीद राइफलमैन जसवंत सिंह रांसी स्टेडियम के विस्तारीकरण के कार्य तथा 1736.28 लाख की लागत से एनआरडीडब्ल्यूपी व जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत सबदरखाल कादेखाल ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना का शिलान्यास किया।

  रामलीला मैदान में संबोधन के दौरान माननीय मुख्यमंत्री ने जनपद के कालागढ़ क्षेत्र के लिए एक एंबुलेंस देने,तथा श्रीनगर में पानी के मीटर लगाने वाले लोगों को जल जीवन मिशन के तहत 20000 लीटर पानी फ्री में देने व कोटद्वार में डायलिसिस सेंटर का नाम स्वर्गीय श्रीमती सरोजिनी देवी के नाम पर रखने की घोषणा की। जबकि मुख्यमंत्री श्री धामी ने कंडोलिया पार्क को नगर पालिका को हस्तांतरित करने की मांग पर दिखवाने की बात कही, उन्होंने पौड़ी नगर को हेली सेवा से जोड़ने के लिए काम करने की बात कही।

 मुख्यमंत्री ने दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत चेक वितरण कार्यक्रम में क्लस्टर लेबल फेडरेशन में 09 स्वयं सहायता समूहों को 05-05 लाख के चेक वितरित किये। जिनमें महिला शक्ति सीएलएफ कोट, स्वाभिमान सीएलएफ कुण्डी, नारी शक्ति सीएलएफ पोखरीखेत, उमंग सीएलएफ बिचली ढाण्ढरी, साधना सीएलएफ ल्वाली, रैबार सीएलएफ बाड़ा, गौरा सीएलएफ पाबौ, आशा सीएलएफ मरोड़ा तथा भूमि सीएलएफ चमराडा शामिल थे। साथ ही मुख्यमंत्री ने महिला स्वयं सहायता समूहों सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत मंजू घोष एसएचजी नकोट, उजाला एसएचजी देवल विकासखण्ड कोट, शिव एसएचजी मल्ला, ज्वाल्पा देवी एसएचजी भेंटा विकासखण्ड पौड़ी, राधा एसएचजी मिदाण गांव, प्रेणा एसएचजी खल्लू विकासखण्ड खिर्सू, जय माँ दुर्गा एसएचजी सिमखेत, विजयलक्ष्मी एसएचजी भेंसवाड़ा विकासखण्ड पाबौ तथा नागदेव व शिव एसएचजी घंडियाल विकासखण्ड कल्जीखाल को स्वीकृति पत्र वितरित किये। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने  बाल विकास एवं महिला कल्याण द्वारा 05 पोषण किट तथा 05 मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित किये

रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पौड़ी सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक नगरी है। 4 जुलाई 2021 को मुख्य सेवक बनने के बाद प्रदेश हित 500 से अधिक बड़े फैसले लिए हैं, ग्राम प्रधानों, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकत्रियों, उत्तराखंड आंदोलनकारियों व उनके आश्रितों के हित में कई कार्य किये है। कहा कि जिला पंचायत, ग्राम प्रधान व सभी त्रिस्तरीय पंचायतों में मानदेय बढ़ाने का कार्य किया है। त्रिस्तरीय पंचायतें सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य करती है। कहा कि कोरोना काल में स्वयं सहायता समूहों के जो कार्य रुक गए थे उसके लिए हमने 119 करोड रुपए का पैकेज जारी किया है, जो आज सामने पांच पांच लाख के चैक वितरण कर लाभान्वित किया जा रहा है। साथ ही पर्यटन, परिवहन, स्वास्थ्य सांस्कृतिक दलों व अन्य कई क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए है, और डीबीटी के माध्यम से खातों में धनराशि का हस्तांतरण भी किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने नई खेल नीति 2021 लायी है, जिससे खेल के क्षेत्रों में बच्चों के लिए संभावनाओं के द्वार खुलेंगे, अब प्रतिभावान बच्चों को संसाधनों की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा, बच्चों के लिए सरकार खेल के क्षेत्र में अच्छी व्यवस्थाएं करेगी। साथ ही खेलों में पदक जीतने पर खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी की व्यवस्था भी की जाएगी। कहा कि आंगनवाड़ी, आशा  कार्यकत्रियों, उपनल कार्मिको आदि का मानदेय बढ़ाया है साथ ही गोल्डन कार्ड में आ रही समस्याओं को दूर किया है। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना में सब्सिडी को बढ़ाया है। उत्तराखंड को सभी क्षेत्रों में आगे लाना चाहते हैं। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष जुड़ाव है, प्रधानमंत्री ने कहा है कि 2025 में जब उत्तराखंड चिर युवा होगा, तो उत्तराखंड हर क्षेत्र में अग्रणी राज्य होगा। जिसके लिए हम वचनबद्ध व संकल्पबद्ध हैं। प्रदेश हित में सार्वजनिक मार्ग निकालते हुए देवस्थानम् बोर्ड पर एक कमेटी का गठन किया जिसने तीन माह में अपनी रिपोर्ट दी है। जिसके बाद हमने देवस्थानम् बोर्ड भंग करने का निर्णय लिया है। इसके लिए भविष्य में जो भी व्यवस्था में बनेगी, सभी लोगों का पक्ष जानकर बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है, गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों ने चीन के सैनिकों के छक्के छुड़ा दिये। कहा कि पहले सियाचिन में सैनिकों को अच्छे कपड़े नहीं होते थे परंतु मोदी जी के आने के बाद भारतीय सैनिकों को आधुनिक ड्रेस उपलब्ध कराई जा रही है। कहा कि 40 सालों से लंबित वन रैंक वन पेंशन को मोदी जी ने ही बहाल किया है। उन्होंने कहा कि अब सीमा पर सैनिको को गोली चलाने के लिए आदेश का इंतज़ार नही करना पड़ता है अब गोली का जवाब गोली से दिया जाता है। कहा कि वात्सल्य योजना में बच्चों के भरण-पोषण के लिए सरकार मदद दी जा रही है, साथ ही 21 वर्ष होने के बाद उन्हें सरकारी सेवा में 5 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिया जाएगा। कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद चुनौती अधिक और समय कम था इसलिए अपने हर क्षण को उत्तराखंड के लोगों के लिए कार्य करने में लगाया है, कहा कि जितना समय मिला है काम करेंगे और उत्तराखंड का हर दृष्टि से विकास करेंगे। उन्होने कहा कि स्थानीय विधायक मुकेश कोली पौड़ी विधानसभा में विकास के क्षेत्र में अच्छे कार्य कर रहे हैं और राज्य सरकार पौड़ी की विकास के लिए सजग है।

विधायक पौडी मुकेश सिह कोली ने कहा कि पौड़ी विधान सभा के अन्तर्गत सीतोनस्यूं में माता सीता सर्किट बनाया गया है जो राज्य ही नही देश के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होने कहा कि एनसीसी एकेडमी के मामले न्यायालय में लंबित है, जिसका फैसला पक्ष में होने की उम्मीद जताई। ल्वाली झील बन चुकी है, जिसका सौंदर्यीकरण का कार्य भी जल्द किया जायेगा।

 विधायक लैसडोन दिलीप रावत ने मुख्यमंत्री को देवास्थानम बोर्ड को भंग करने में आभार व्यक्त की। उन्होने पंडित समाज के लिए मानदेय की मांग की।

 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति देवी, राज्य मंत्री राजेन्द्र अण्थवाल, जिला अध्यक्ष भाजपा संपत सिंह रावत, नगर पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम, पूर्व दर्जाधारी मंत्री अतर सिंह असवाल, धन्ना नन्द, जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे, एसएसपी पी. रेणुका देवी, मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार आर्य, एसपी अनूप काला, उप जिलाधिकारी पौड़ी आकाश जोशी, श्रीनगर अजयबीर सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी डीएस राणा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिह नेगी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर करण रावत, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार, खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण भट्ट, जिला महामंत्री जगत किशोर बड़थ्वाल, नगर अध्यक्ष क्रांति किशोर सहित सुषमा रावत, सुमन लत्ता ध्यानी, मधु खुगशाल, राजकुमार पोरी अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें