व्यवसायिक लाइसेंस शुल्क का विरोध - TOURIST SANDESH

Breaking

बुधवार, 1 दिसंबर 2021

व्यवसायिक लाइसेंस शुल्क का विरोध

 व्यवसायिक लाइसेंस शुल्क का विरोध

कोटद्वार| व्यापारियों ने व्यवसायिक लाइसेंस शुल्क के नाम पर नगर निगम कोटद्वार पर वसूली का आरोप लगाया है |  व्यापारियों ने कहा कि, कोरोना महामारी के कारण सभी व्यापारियों की कमर टूट चुकी है दुकानों के किराए नहीं दे पा रहे हैं सभी दुकानों में गर्मी के सीजन का माल बचा पड़ा है जो कि अप्रैल में जून में लॉकडाउन के कारण किसी भी दुकानदार का दुकान का किराया जमा नहीं हो पाया, बच्चों के स्कूल की फीस,मकान के किराए, बिजली के बिल, पानी के बिल ,हाउस टैक्स ,और लोन की ईएमआई आदि भी नहीं दे पा रहे हैं। अभी व्यापारी कोरोना महामारी से उभर भी नहीं पाया कि ओमीक्रोन नामक कोरोनावायरस ने फिर कोटद्वार में दस्तक दी ,6 से ज्यादा मामले को कोटद्वार हॉस्पिटल में आ चुके हैं ,पर फिर भी नगर निगम कोटद्वार को बिल्कुल भी शर्म नहीं आ रही है, कोटद्वार के आर्थिकी से टूटे हुए व्यापारियों को नगर निगम कोटद्वार के द्वारा व्यवसायिक लाइसेंस शुल्क के नाम से वसूली वसूली के नोटिस दिए जा रहे हैं जिसका "प्रदेश व्यापार मंडल उत्तराखंड "सख्त आलोचना करता है तथा प्रेम प्रजापति, प्रदेश मंत्री, प्रदेश व्यापार मंडल उत्तराखण्ड ने यह जानकारी देते हुए बताया भविष्य में इस वसूली को रोका नहीं गया तो व्यापारियों द्वारा आंदोलन किया जाएगा। तथा नगर निगम में तालाबंदी की जाएगी।इस मौके पर नीरज बुड़ाकोटी, हरेंद्र सिंह रावत,मनीष वर्मा ,राहुल ,दीपक आर्य ,हाशिम खान ,मोहम्मद आबिद ,बृजेश यादव ,उर्मिला कश्यप आदि मौजूद थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें