रूलर व्यवसाय इनक्यूबेटर से ग्रामीण विकास को मिलेगी गति - स्वामी यतीश्वरानंद - TOURIST SANDESH

Breaking

शनिवार, 18 दिसंबर 2021

रूलर व्यवसाय इनक्यूबेटर से ग्रामीण विकास को मिलेगी गति - स्वामी यतीश्वरानंद

 रूलर व्यवसाय इनक्यूबेटर से ग्रामीण विकास को मिलेगी गति - स्वामी यतीश्वरानंद

कोटद्वार । रूलर व्यवसाय इनक्यूबेटर केन्द्र स्थापित होने से उत्तराखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों का तेजी से विकास होगा । यह बात  ग्राम्य विकास मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने रूलर व्यवसाय इनक्यूबेटर केन्द्र के लोकार्पण पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए कही । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों का तेजी से विकास करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में उधमशीलता को विकसित करने के उद्देश्य से राज्य में हवालबाग  जिला अल्मोड़ा तथा कोटद्वार जिला पौड़ी में दो रूलर व्यवसाय इनक्यूबेटर केन्द्र स्थापित किये जा रहे हैं । इन दोनों केन्द्रों के माध्यम से रोजगार के नये साधन तथा पलायन को रोकने के लिए ग्राम्य विकास विभाग जीविकोपार्जन के लिए नयी योजनाओं का क्रियान्वयन करेगा ताकि अधिक से अधिक युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ कर राज्य को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जा सके। लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने कहा कि, राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि, इस केंद्र के शुरू होने से लघु एवं छोटे व्यवसायीयों को लाभ मिलेगा तथा क्षेत्र में स्वरोजगार शुरू करने वाले युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा । इस अवसर पर मुख्य विकास पौड़ी प्रशान्त आर्य तथा लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता निर्भय सिंह आदि उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें