सामुदायिक नवाचारी प्रतियोगिता सपनो की उड़ान कार्यक्रम का किया आयोजन - TOURIST SANDESH

Breaking

शनिवार, 18 दिसंबर 2021

सामुदायिक नवाचारी प्रतियोगिता सपनो की उड़ान कार्यक्रम का किया आयोजन

  सामुदायिक नवाचारी प्रतियोगिता सपनो की उड़ान कार्यक्रम का किया आयोजन

कोटद्वार। विकासख़ण्ड जयहरीखाल के  बी 0आर 0 सी0 खुंडोली में शैक्षणिक और सामुदायिक नवाचारी प्रतियोगिता सपनो की उड़ान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगितायें कार्यक्रम सयोजक उपशिक्षा अधिकारी (प्रा0 शि0) जयहरीखाल,  सुमेर सिंह कैंतुरा  व सह सयोंजक प्रभारी बी0 आर0 सी0  मोहन सिंह गुसाईं की देख-रेख में सम्पन्न हुई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि विपिन धस्माना ब्लॉक प्रधान संगठन अध्यक्ष जयहरीखाल, ग्राम प्रधान तोली मौजूद रहे, मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में छात्रों का खूब मनोबल बढ़ाया तथा उनको कार्यक्रम में सफलता हेतु शुभकामनाएं दीं।

  कार्यक्रम में सपनों के चित्र, क्विज, मैथ्स विज़ार्ड, स्पेल जीनियस, स्टाल संयोजन, निबन्ध, कविता पाठ/ प्रेरक गीत व विद्यालय प्रबंधन समितियों के प्रदर्शन को सम्मिलित किया गया था। इन सभी कार्यक्रमों में जूनियर वर्ग की क्विज तथा प्राथमिक वर्ग के मैथ्स विज़ार्ड व स्पेल जीनियस शैक्षणिक तथा बाकी सामुदायिक सहभागिता से संबंधित कार्यक्रम थे।

    सपनों की चित्र प्राथमिक वर्ग  में साक्षी,विशाल भट्ट, अंशिका क्रमशः प्रथम द्वितीय, तृतीय रहे व जूनियर वर्ग में पवन जुयाल ने प्रथम, अभिनव नेगी द्वितीय, प्रियांशी तृतीय रहे,स्पेल जीनियस में मनदीप जदली,प्रथम सुहाना द्वितीय, मैथ्स विज़ार्ड में साक्षी प्रथम व सुहाना द्वितीय ने बाजी मारी।

  निबंध में प्राथमिक में मानव ,साक्षी,अभिषेक प्रथम द्वितीय,व तृतीय रहे, जूनियर में साधना ने प्रथम,आदित्य द्वितीय व बन्दना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कविता पाठ में प्राथमिक वर्ग में पावनी ,अंशिका व साक्षी प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे तथा उच्च प्राथमिक में प्राची,सुधीर, अभिनव प्रथम द्वितीय, तृतीय  स्थान हासिल किया।समस्त कार्यक्रमों के दौरान जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों के लिये आयोजित क्विज प्रतियोगिता विशेष आकर्षण का केंद्र रही जिसमें निर्णायक राजीव थपलियाल की विशेष भूमिका रही ,इसमें रा पू मा वि रैतपुर ने सर्वाधिक अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटा, तृतीय स्थान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय असनखेत ने प्राप्त किया, जबकि स्टाल संयोजन में राआ वि सुरमाड़ी को सर्वाधिक पसंद किया  गया द्वितीय स्थान पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धौलखेतखाल  व तृतीय स्थान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जलेथा, विद्यालय प्रबंधन समिति  के प्रदर्शन में राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरुड़ा की प्रबंधन समिति ने प्रथम व खुंडोली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

   कार्यक्रम का संचालन दीवान सिंह रावत व सुरेंद्र समशेर जंग ने किया। अभिलेख समिति में जिम्मेदारी का निर्वहन प्रमेन्द्र राय ने किया।

कार्यक्रम में चंद्रमोहन सिंह रावत( ब्लॉक कोषाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ जयहरीखाल) ,सूरज मोहन रावत ,राजीव थपलियाल, विपुलदीप भंडारी,(ब्लॉक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ जयहरीखाल) भुवनेश्वर थपलियाल विमल कन्नौज्जिया सतीश खि़रस्वाल नागेंद्र डोबरियाल आशीष कुमार  रविन्द्र कुमार संगीता ,दीपक रावत विनीता देवरानी शशि धौंढियाल लता नेगी कुसुम लखेड़ा बबीता बिष्ट प्रीति असवाल किरन रावत अनिता नेगी रुचि रावत प्रमोद नेगी मनीष जोशी ,मनोज शाह, सतपाल सिंह, सतीश कुमार, चंद्रसिंह गुसाईं  नेहा मोहन विपिन वर्मा रिद्धि भट्ट ,दीपा रानी गुमान सिंह रघुनाथ गुसाईं दीपक नेगी राजेश उनियाल ,रेखा नेगी ,विनीता गुसाईं, भावना वर्मा ,सुरेंद्र रावत,(ब्लॉक अध्यक्ष जूनियर शिक्षक संघ), मनोज रावत(,ब्लॉक मंत्री), संगीता,विक्रम रावत, सुधीश चरण कुकरेती, सतीश कुमार,भूपेंद्र रावत ,मुन्ना गिरि आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें