युगावतार पूज्य देवराहा बाबा जी पुस्तक का हुआ विमोचन - TOURIST SANDESH

Breaking

शनिवार, 5 फ़रवरी 2022

युगावतार पूज्य देवराहा बाबा जी पुस्तक का हुआ विमोचन

 


युगावतार पूज्य देवराहा बाबा जी पुस्तक का हुआ विमोचन

 कोटद्वार। साहित्यिक संस्था साहित्याँचल कण्वनगरी कोटद्वार के संयोजकत्व में हीरा सिंह बिष्ट की कृति “युगावतार पूज्य देवराहा बाबा जी“ का लोकार्पण प्रोफेसर नन्दकिशोर ढौण्डियाल ’अरुण’ डी. लिट् के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बसन्त पंचमी के पावन पर्व पर माँ सरस्वती के समक्ष विधिवत् दीप प्रज्जवलित कर किया गया। पौड़ी से कार्यक्रम में उपस्थित कु. साक्षी डोभाल ने अपने मधुर कण्ठ से भजन गाकर उपस्थित जनों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष जनार्दन बुड़ाकोटी, विशिष्ट आतिथ्य प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र लाल आर्य व संचालन महासचिव मयंक प्रकाश कोठारी एवं शशिभूषण अमोली द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। पुस्तक विमोचन समारोह में संयोजक शिवप्रकाश कुकरेती, वयोवृद्ध इंजी. प्रताप सिंह बिष्ट, श्रीमती मोहिनी नौटियाल, श्रीमती कौशल्या जखमोला, कर्नल बुद्धि बल्लभ ध्यानी, हरिसिंह भण्डारी, डॉ. नागेन्द्र ध्यानी ’अरुण’, डॉ. ख्यात सिंह चौहान, ललन कुमार बुड़ाकोटी, जनार्दन ध्यानी, श्रीमती ऋद्धि भट्ट, प्रवेश नवानी, मेजर महावीर सिंह नेगी, अमित नैथानी, विक्रम सिंह रावत, सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, वासवानन्द खन्तवाल तथा के,एस चौधरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।’

 

2 टिप्‍पणियां:

  1. माननीय सम्पादक टूरिस्ट संदेश को बहुत बहुत धन्यवाद, बधाई, सुसमाचारों को अवगत कराने के लिए,महत्वपूर्ण इवेंट्स को एवं शुभचिंतकों को कोटद्वार से बाहर होने के कारण बहुत मिस कर रहा हूँ

    जवाब देंहटाएं
  2. श्रद्धेय हीरा सिंह विष्ट जी एवं साहित्यांचल परिवार को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं साधुवाद

    जवाब देंहटाएं