शिक्षकों की तीन दिवसीय कार्यशाला का सफलतापूर्वक समापन - TOURIST SANDESH

Breaking

रविवार, 9 जनवरी 2022

शिक्षकों की तीन दिवसीय कार्यशाला का सफलतापूर्वक समापन

 शिक्षकों की तीन दिवसीय कार्यशाला का सफलतापूर्वक समापन

 

कोटद्वार। अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के तत्वावधान में, तीन दिवसीय शीतकालीन कार्यशाला का समापन शिक्षक लर्निंग सेंटर जूनियर हाईस्कूल पदमपुर सुखरौ, कोटद्वार में हुआ।इस कार्यशाला में जयहरीखाल, दुगड्डा,रिखणीखाल, द्वारीखाल, नैनीडांडा,पाबौ, थलीसैण आदि विकासखंडों से आये 24 शिक्षकों ने स्वैच्छिक रूप से कार्यशाला प्रतिभाग किया। कार्यशाला छः जनवरी से प्रारम्भ हुई थी, प्रथम दिन में वर्तमान प्रासंगिकताओं में छात्रों के साथ सामाजिक-भावनात्मक एवं शारीरिक भलाई किस प्रकार सुनुश्चित करी जाये इस प्रश्न पर सत्र में शिक्षकों के साथ विचार-विमर्श किया गया। कार्यशाला के द्वितीय दिवस पर कोरोना महामारी के दौरान हुई अधिगम क्षति को किस प्रकार से पूर्ण किया जाये, ऐसी क्या शिक्षण प्रक्रिया की रणनीति होगी जो वर्तमान समय में छात्रों में आवश्यक दक्षताओं को पूर्ण करने में सहायता करे, इन सभी प्रश्नों पर सत्र में शिक्षकों ने अपने विचार साझा किये, इस हेतु प्राथमिक स्तर पर कौन-कौन से अधिगम प्रतिफलों को प्राथमिकता देनी चाहिए, तथा उनके आधार एवं कारण क्या-क्या हो सकते हैं, इन मुद्दों पर भी सत्र में चर्चा की गयी, कार्यशाला के अंतिम दिन सभी प्रतिभागी शिक्षकों ने छोटे-छोटे समूहों में बैठकर चयनित अधिगम प्रतिफलों के लिए कार्य-योजना एवं पाठ्य-सहगामी गतिविधियों का निर्माण किया, और बाद में सभी कार्य-योजनाओं एवं गतिविधियों को सदन में एक-एक करके प्रदर्शित किया गया। प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों में  राजीव थपलियाल, जसपाल असवाल, मोहन सिंह गुसाइं, आशा बुडाकोटी, हेमलता खंतवाल, मोनिका रावत, सुधा बलोधी, संगीता बिष्ट, दिनेश बिष्ट,मनमोहन सिंह नेगी, राजेश उनियाल, सुनील पवार, हर्षमणि नौडियाल, जयप्रकाश केष्टवाल,दिलवर शाह, रमेश नेगी,भारत सिंह नेगी, मीना रावत, अजेश रावत, बृजमोहन,सीमा नेगी, लक्ष्मी टम्टा आदि उपस्थित रहे।अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से अमित, देवेन्द्र, आयुषी, सौरव, श्रुतिका एवं अनुराग ने प्रतिभाग किया।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें