डॉ शक्ति शैल कपरवाण के नेतृत्व में लड़ा जाएगा विधानसभा का चुनाव - TOURIST SANDESH

Breaking

मंगलवार, 14 दिसंबर 2021

डॉ शक्ति शैल कपरवाण के नेतृत्व में लड़ा जाएगा विधानसभा का चुनाव

 डॉ शक्ति शैल कपरवाण के नेतृत्व में लड़ा जाएगा विधानसभा का चुनाव

कोटद्वार। कण्वाश्रम में उत्तराखंड क्रांति दल की बैठक हुई ।बैठक में कोटद्वार विधान सभा में चुनाव लड़ने के लिए रणनीति पर विचार किया गया। एक प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि पार्टी कोटद्वार विधान सभा का चुनाव पूरी ताकत के साथ जीतने के लिए लड़ेगी व चुनाव यूकेडी के वरिष्ठ नेता डॉ शक्ति शैल कपरवाण के नेतृत्व में लड़ा जाएगा ।  

इस अवसर पर यूकेडी के वरिष्ठ नेता और शीर्ष उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी डॉ शक्ति शैल कपरवाण ने कहा कि 2022 का चुनाव पहाड़ विरोधी और पहाड़ हितैषियों के बीच होगा। राज्य बने 21 सालों में राष्ट्रीय पार्टियों की सरकारों ने  पहाड़ी विकास विरोधी नीतियां बनाई। जिसके कारण पहाड़ से और अधिक पलायन हुआ, बेरोजगारी बढ़ी,भ्रष्टाचार चरम पर पहुंचा,राजनेताओं व अधिकारियों के घर भरे,बेरोजगार सड़कों पर आगये। पहाड़ों  के साथ साथ भावर व तराई क्षेत्र के विकास पर भी इन सरकारों की लुटेरी नीति का कुप्रभाव पड़ा।

यूकेडी के केंद्रीय महामंत्री महेंद्र सिंह रावत ने कि पार्टी बूथ स्तर पर कमेटियों का गठन कर रही है और चुनाव जीतने के लिए रणनीति बना रही है ।उन्होंने कहा चुनाव में भ्रष्टाचार का मुद्दा हावी रहेगा ।

 केंद्रीय संगठन मंत्री हरीश द्विवेदी ने कहा  कि 2022 का चुनाव पहाड़ विरोधी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के खिलाफ  लड़ा जाएगा ।उन्होंने कहा कि यूकेडी संगठन को चुनाव जीतने के लिए मजबूती के साथ खड़ा किया जारहा है ।

वरिष्ठ नेता पितृ जोशी ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों ने विकास के लिए उत्तराखंड बनाया था परंतु राष्ट्रीय पार्टी की सरकारों  ने उत्तराखंड को माफिया, दलाल,भ्रष्टाचारियों के हवाले कर दिया ।

इस अवसर पर यूकेडी ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की ,जिनमें मुख्य निम्न हैं ;

यूकेडी ने घोषणा की कि यदि पार्टी चुनाव जीती तो कण्व आश्रम को राष्ट्रीय तीर्थ बनाकर बेरोजगारों के लिए यहां रोजगारमूलक योजनाओं का निर्माण करेगी ।दल ने निर्णय लिया कि नगर निगम में सरकार द्वारा जबरन सम्मिलित किए गए 72गांवों को टैक्स मुक्त रखा जाएगा । रामनगर कोटद्वर  कंडीमार्ग लालढांग हरिद्वार हाई वे बनाने के लिए संघर्ष करेगी ।जसोधर पुर , सिगड्डी में उद्योंगो को बढ़ावा देकर स्थानीय बेरोजगारों के लिए पर्याप्त रोज़गार के दरवाजे खोलेगी, उत्तराखंड में भू कानून और ग्रुप 3,4 की सरकारी सेवाओं  व प्रशिक्षण केंद्रों में मूल निवासियों  की नियुक्ति के लिए कानून बनाने के लिए संघर्ष करेगी ।पार्टी ने यह भी प्रस्ताव किया कि पहाड़ों के विकास के लिए पहाड़ी विकास योजनाओं को कानूनी रूप देने का कड़ाई से कार्य करेगी ।इसके अतिरिक्त  मोटर नगर निर्माण ,ट्रेचिंग ग्राउंड को महानगर से बाहर निर्माण,सीवर लाइन निर्माण, केन्द्रीय विद्यालय और सैनिक स्कूल निर्माण, मेडिकल कालेज ,नरसिंग कालेज,इंजीनियरिंग कालेज निर्माण आदि हेतु पार्टी विधानसभा के भीतर व बाहर संघर्ष करेगी।यूकेडी ने यह भी निर्णय लिया कि ग्रामीण क्षेत्र के चारो ओर सुरक्षा दीवाल बनाई जाएगी ,जिससे जंगली जानवर किसानों , उनकी फसलों,पशुओं को क्षति न पहुंचा सकें।बैठक में विचार करने वालों में डाक्टर शक्ति शैल कपरवाण, महेंद्र सिंह रावत,पितृ शरण जोशी ,हरीश द्विवेदी,पंकज डबराल,रमेश जदली,गुलाब सिंह रावत,हयात सिंह गुसाईं,विनय भट्ट अशोक कंडारी आदि थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें