दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत को दी श्रद्धाजंलि - TOURIST SANDESH

Breaking

शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021

दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत को दी श्रद्धाजंलि

 दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत को दी श्रद्धाजंलि

कोटद्वार। उत्तराखंड नवनिर्माण सेना ने शिब्बू नगर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के जीवन चरित्र एवं योगदान पर प्रकाश डालते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। बैठक में उत्तराखंड नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष डॉ0 शक्तिशैल कपरवाण ने कहा कि भारत के प्रथम सीडीएस स्व. विपिन रावत ने अपनी वीरता, शौर्यता और राष्ट्रभक्ति का लक्ष्य को चरम सीमा तक पहुंचा कर उत्तराखंड का ही नहीं बल्कि भारतवर्ष का नाम विश्व के नक्शे में ऊंचा किया है। डॉ0 कपरवाण ने कहा कि स्वर्गीय विपिन रावत ने साबित कर दिया कि उत्तराखंड के युवा ,सेना के माध्यम से राष्ट्र स्तरीय ऊंचाइयों तक पहुंचने में सक्षम है। उनके उल्लेखनीय वीरता पूर्ण कार्यों से युवाओं में देश के लिए मर मिटने का संदेश गया है ।  डॉ0 कपरवाण ने कहा  कि स्वर्गीय विपिन रावत को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी  कि उत्तराखंड के प्रत्येक जनपद में एक-एक सैनिक स्कूल खोले जाएं। उन्होंने कहा कि जनरल रावत स्वयं भी उत्तराखंड में सैनिक स्कूल खोलकर अधिकतम संख्या में युवाओं को सैनिक अधिकारी बनाने के पक्षधर थे । नवनिर्माण सेना के उपाध्यक्ष गोविंद डंडरियाल  ने प्रधानमंत्री से मांग की स्वर्गीय बिपिन रावत जो प्रथम सीडीएस रहे और प्रोटोकॉल में वरिष्ठ होने के नाते उनके मृत्यु पर संपूर्ण राष्ट्र में राष्ट्रीय शोक घोषित होना चाहिए। केंद्रीय प्रवक्ता प्रवेंद्र रावत ने कहा स्वर्गीय बिपिन रावत देश के महानायक थे और उन्हें एक महानायक के रूप में सम्मान मिलना चाहिए तथा युवा पीढ़ी को उनके कार्यों का अनुसरण करना चाहिए। नवनिर्माण सेना के महानगर कोटद्वार के अध्यक्ष पितृ शरण जोशी ने कहा कि जनरल स्वर्गीय बिपिन रावत एक सशक्त सेनापति थे ,इसलिए उन्हें देश का प्रथम सीडीएस बनाया गया था । उन्होंने कहा उनका नाम राष्ट्रभक्त के रूप में हमेशा याद किया जाएगा । महानगर के उपाध्यक्ष दर्शन सिंह नेगी ने कहा स्वर्गीय बिपिन रावत की मृत्यु से देश की बहुत बड़ी क्षति हुई है, यदि वे सीडीएस का कार्यकाल पूरा  रहते तो देश की सेना को और अधिक बलशाली बना लेते।  बैठक में अंत में  सभी ने देश के प्रथम सीडीएस जनरल स्वर्गीय बिपिन रावत, उनकी पत्नी व अन्य सैनिक अधिकारी दुर्घटना में स्वर्गीय हुए हैं ,उनको हार्दिक श्रद्धांजलि  देते हुए दो मिनट का मौन रखा। श्रद्वाजंलि सभा में गोविंद डंडरियाल ,प्रवेंद्र सिंह रावत, सुरेश पटवाल, बलवीर सिंह नेगी, सुमंत भट्ट, जगमोहन राणा, बृजमोहन काला ,प्रेम सिंह रावत, सुरेंद्र रावत, परमानंद खर्कवाल, सत्येंद्र बिष्ट, श्रीमती इंदू नौटियाल ,गोपाल दत्त लखेडा, किरण तिवारी, विजयलक्ष्मी ध्यानी ,बसंती रावत कृष्णा रावत और सरिता कुंडलिया आदि उपस्थित  थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें