सुरेन्द्र लाल आर्य अभिनन्दन ग्रन्थ का हुआ लोकार्पण - TOURIST SANDESH

Breaking

शनिवार, 1 जनवरी 2022

सुरेन्द्र लाल आर्य अभिनन्दन ग्रन्थ का हुआ लोकार्पण

 सुरेन्द्र लाल आर्य अभिनन्दन ग्रन्थ का हुआ लोकार्पण

कोटद्वार । आर्य गिरधारी लाल महर्षि दयानंद  ट्रस्ट (पंजीकृत) तथा श्री सुरेन्द्र लाल आर्य अभिनन्दन ग्रन्थ समिति कोटद्वार के सयुंक्त तत्वावधान में  सुरेन्द्र लाल आर्य के 67 वें जन्मदिन के अवसर पर उनके जीवन पर आधारित रचित ग्रन्थ का व्यापार मण्डल सभागार में लोकार्पण किया गया । वक्ताओं ने श्री आर्य को एक महान समाजसेवी बताया द्य व्यक्ताओं ने कहा कि, सुरेन्द्र लाल आर्य निस्वार्थ भाव से समाज सेवा में निरन्तर सक्रिय हैं । उनके सेवाभाव को देखते हुए ही उनके जीवन वृत्त  पर आधारित यह अभिनन्दन ग्रन्थ सर्वोदय समर्पित जीवन समाज हित में अभिनन्दित किया जा रहा है । इस अवसर पर डॉ नन्द किशोर ढौंडियाल, कृपाराम बेबनी, सर्वोदय सेविका शशिप्रभा रावत,  योगेश पांथरी, चक्रधर शर्मा कमलेश, कै. पी.एल. खन्तवाल, सत्यप्रकाश थपलियाल, प्रवेश नवानी, डॉ. पी. सी. जोशी,  शशिभूषण अमोली, सुन्दर लाल जोशी, विकास आर्य, दिवाकर बेबनी, मोहनी नौटियाल, महेन्द्र अग्रवाल, वीर सिंह, गोपाल बंसल, दीपक जदली, संगीता उनियाल, शूरवीर खेतवाल, शिवकुमार, सुभाष चंद्र, अशोक पाल सिंह, दिलवर सिंह बिष्ट,जर्नादन प्रसाद ध्यानी, सुरेन्द्र लाल आर्य की धर्मपत्नी श्रीमती सरोज देवी तथा परिवारिक जन सहित कई प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन जनार्दन बुडाकोटी ने किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें