मुनाल सांस्कृतिक मंच लखनऊ द्वारा किया गया चौन्दकोट महोत्सव का आयोजन - TOURIST SANDESH

Breaking

बुधवार, 29 दिसंबर 2021

मुनाल सांस्कृतिक मंच लखनऊ द्वारा किया गया चौन्दकोट महोत्सव का आयोजन

 मुनाल सांस्कृतिक मंच लखनऊ द्वारा किया गया चौन्दकोट महोत्सव का आयोजन

कोटद्वार। लुप्त हो रही हिमालय की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण संवर्धन एवं विकास हेतु लोक संस्कृति की धरोहर मुनाल सांस्कृतिक मंच लखनऊ द्वारा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से दो दिवसीय चौंद कोट महोत्सव का आयोजन प्रथम दिवस को कण्वनगरी कोटद्वार के  मालवीय उद्यान में मुनालश्री विक्रम बिष्ट के संयोजन व निर्देशन में किया गया 

इस अवसर पर लोक संस्कृति के संरक्षण में प्रयासरत विभिन्न विद्वानों को मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी व महापौर श्रीमति हेमलता नेगी ने अंग वस्त्र प्रतीक चिन्ह प्रमाण पत्र आदि देकर फिल्म और रंगकर्म के क्षेत्र में बृजेंद्र चौधरी, नाटक कर्मी ओमप्रकाश कपटियाल, लोक कलाकार चंदन सिंह बिष्ट, समाज सेवा भाग सिंह रावत तथा चिकित्सा के लिए दंत चिकित्सक डॉक्टर प्रदीप रावत को सम्मानित किया गया सभी अतिथियों का स्वागत फूल माला के स्थान पर पौधों द्वारा प्रकृति के पर्यावरण प्रदूषण रोकने हेतु कार्यक्रम संयोजक मुनालश्री विक्रम बिष्ट द्वारा पौधे अर्पित किया गया 

कार्यक्रम का संचालन तीलू रौतेली से सम्मानित वरिष्ठ कलाकार उद्घोषक श्रीमति सुषमा ज़ख्मोला ने किया

 गढ़वाल की संस्कृति से जुड़े लोक गायन व नृत्य के आयोजन में प्रतिभागियों द्वारा गढ़वाली लोकगीत प्रस्तुत किए जिसमें मनमीत रावत संदीप कुमार अंकित नौटियाल पलक शर्मा ऋषभ गुनियाल प्रिया बलूनी आदि ने प्रतियोगिता में भाग लिया। इसके साथ ही कोटद्वार की क्षेत्रीय सांस्कृतिक दल मंसार ने राकेंद्र रौथान के निर्देशन में गढ़वाल के पारंपरिक लोक नृत्य चौंफुला, घसियारी, पथरोल, बादी बदिन, चंाचरी, बाजूबंद, झूमेलो, जीजा साली आदि नृत्य को प्रस्तुत किया गायन में शिवांगी घिल्डियाल ने अपनी मधुर आवाज में प्रस्तुति दी। नृत्य कलाकार मनीषा बिष्ट दीपिका पंथ मोनिका आर्य शिल्पा रावत मानसी बिष्ट नीतिका सिंह के साथ संगतकार में सुधांश बिष्ट दीपक राजू सोनू आदि ने कार्यक्रम को सफलता पूर्वक अपने वाद्य यंत्रों से गायन व नृत्य में साथ दिया इस अवसर पर कुलदीप रावत पूर्व अध्यक्ष समाजवादी सुनील भंडारी जब्बार, मोहम्मद काशिफ आदि उपस्थित रहे अंत में सांस्कृतिक प्रभारी बसंत घिल्डियाल व चिंटू वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें