25 मेधावी एवं जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को वितरित किए गर्म ऊनी कंबल - TOURIST SANDESH

Breaking

गुरुवार, 23 दिसंबर 2021

25 मेधावी एवं जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को वितरित किए गर्म ऊनी कंबल

 25 मेधावी एवं जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को वितरित किए गर्म ऊनी कंबल 

कोटद्वार। उत्तराखंड लोक साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच के तत्वाधान में माता मंगला एवं भोले महाराज की संस्था हंस कल्चरल सेंटर के सौजन्य से राजकीय कन्या इंटर कॉलेज लालपानी में 25 मेधावी एवं जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को गर्म ऊनी कंबल वितरित किए गए। विद्यालय सभागार में आयेजित कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष सत्यप्रकाश थपलियाल ने माता मंगला जी एवं भोले महाराज जी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि सत्य निष्ठा के कारण ही वह महान विभूतियां सेवा त्याग और परोपकार की मूर्ति बनी है उनका जन्म सुख सत्ता के लिए नहीं बल्कि सेवा त्याग व परोपकार के लिए हुआ है, उपाध्यक्ष पी एल खंतवाल ने कहा कि समाज में जनसाधारण की उपेक्षा करना ही महान राष्ट्रीय पाप है यही हमारी अवनति का मुख्य कारण है , उन्होने कहा कि, इस से पूर्व भी संस्था ने कालाबड़, गिंवाई स्रोत, जौनपुर, शिवपुर क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों को ठंड की चपेट से बचने के लिए 95 गर्म कंबल का वितरण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल बी बी ध्यानी (सेवानिवृत्त) ने कहा कि सेवा का मार्ग ज्ञान भक्ति एवं योग के मार्ग से भी ऊंचा है, सचिव अजय पाल सिंह रावत ने कहा कि सेवा मनुष्य के आभूषण है सेवा जीवन की शोभा ही नहीं बल्कि ईश्वर की सच्ची पूजा है, वरिष्ठ सदस्य जनार्दन ध्यानी ने कहा कि सेवा मनुष्य जीवन को उचित करने वाली एक महत्वपूर्ण साधना है, कॉलेज के पी टी ए संघ के अध्यक्ष चंद्रेश लखेडा़ ने कहा कि बच्चे देश की निधि है, इन्हें गरीबी से ऊपर उठाने के लिए एवं मौजूदा स्थिति में ठंड से बचाने के लिए पूज्य माता जी एवं भोले जी महाराज का योगदान बहुत सराहनीय एवं प्रशंसनीय है,


उन्होंने संस्था का आभार भी व्यक्त किया, इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती श्वेता जिरवाण ने कहा कि संस्था समय-समय पर इस विद्यालय के प्रति अपार स्नेह रखते हुए जरूरतमंदों की सहायता करती रहती है, हमारा विद्यालय संस्था का हृदय से आभार व्यक्त करता है, इस मौके पर समाजसेवी अतुल कोटनाला, श्रीमती निधि रावत, उमा अरोड़ा, अंजनी डिमरी, भावना नेगी, रानी,निर्मल गुसाईं, कविता गौनियाल आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें