चौथी पुण्यतिथि पर पत्रकार स्व0 देवेन्द्र सिंह को किया याद - TOURIST SANDESH

Breaking

सोमवार, 6 सितंबर 2021

चौथी पुण्यतिथि पर पत्रकार स्व0 देवेन्द्र सिंह को किया याद

 चौथी पुण्यतिथि पर पत्रकार स्व0 देवेन्द्र सिंह को किया याद

कोटद्वार। पत्रकार और राज्य आंदोलनकारी स्व0 देवेन्द्र सिंह नेगी को उनकी चौथी पुण्य तिथि पर उनके कृतित्व और व्यक्तित्व को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गयी। स्व0 देवेन्द्र सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार कामरेड विपिन उनियाल ने उन्हें महान पत्रकार बताते हुए कहा कि स्व0 देवेन्द्र सिंह जब तक जीवित रहे गरीब वंछित समाज के अधिकारों की लड़ाई लड़ते रहे। आज पत्रकारिता में गिरावट आयी है। ठाकुर उम्मेद सिंह रावत ने कहा कि अक्सर आंदोलनों में हम दोनों में मतभेद हो जाते हो थे मगर हमारे बीच कभी मनभेद नहीं हुआ यही कारण था कि समाज की हर लड़ाई में हमें सफलता मिली। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मसूरी कॉलेज तथा वरिष्ठ पत्रकार चंद्रेश लखेड़ा ने कहा कि चर्चित भगवान सिंह प्रकरण में एक समय ऐसा भी आया जब मैं अकेला पड़ गया था परंतु देवेंद्र भाई ने उस समय मुझे बहुत सहारा दिया और इस वजह से भगवान सिंह प्रकरण में हमारी जीत हुई। देवेन्द्र सिंह (देबू भाई) पत्रकार के साथ-साथ एक श्रेष्ठ समाज सेवक भी थे।

 इस अवसर पर एडवोकेट चंद्रमोहन बर्थ्वाल आशीष किमोठी , भरत नेगी, राजीव गौड़, एडवोकेट जगदीश चंद्र जोशी,  सूरज कुकरेती , राजदर्शन  मुजीब नैथानी आदि मौजूद थे।


1 टिप्पणी:

  1. पत्रकारिता को आज जो चाटुकारिता बनाया जा रहा है,यह समाज के लिए लोकतंत्र के लिए खतरा ला रहा है। दलाल पत्रकार नहीं हो सकते।आम आदमी की आवाज को आगे लाओ। चोर लफंगों,सिर्फ नाम छपवाने वालों और झूठी वाह वाही वालों से बचना होगा।क्या हाल इस उत्तराखंड का हो गया २१ साल में ही हर तरह से लूट पीट के खत्म हो गया।इस सब के लिए पत्रकारिता राज्य की दोषी है।

    जवाब देंहटाएं