शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को किया सम्मानित - TOURIST SANDESH

Breaking

रविवार, 5 सितंबर 2021

शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को किया सम्मानित

 शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को किया सम्मानित

कोटद्वार। स्वतंत्र भारत के द्वितीय राष्ट्रपति एवं भारत रत्न डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जंयती पर आयोजित शिक्षक दिवस पर प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह  नेगी एवं महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने अपने शैक्षिणिक जीवन काल में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 21 शिक्षकों को शॉल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

भाबर क्षेत्र के अंतर्गत एक बरातघर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, महापौर श्रीमती हेमलता नेगी द्वारा डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के सम्मुख दीपप्रज्वलन कर किया गया। अपने संबोधन में प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने देश के पूर्व राष्ट्रपति डा. राधाकृष्णन को शिक्षाविद् एवं महान दार्शनिक तथा बहुआयामी प्रतिभा के धनी बताया, कहा कि डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपनी बुद्धिमता के बल पर देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षकों का  इतना ज्यादा सम्मान करते थे कि उन्होंने अपने जन्म दिन को भी शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की बात कही। उन्होंने सेवानिवृत्त शिक्षकों से भी समाज में फैल रही विकृतियों को ठीक करने के लिए आगे आने की अपील की है। कहा कि शिक्षक ही छात्रों एवं समाज का सच्चा पथप्रदर्शक होता है। इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षकों में अनिल कुमार रावत, श्रीमती रूकमा भारती, धनवीर सिंह रावत, विजय सिंह राणा, जगमोहन सिंह रावत, हरेन्द्र सिंह नेगी, हरपाल सिंह राणा, गजेन्द्र सिंह नेगी, श्रीमती सरिता बहुगुणा, श्रीमती लक्ष्मी रावत, चन्द्रमोहन सिंह असवाल, नरेन्द्र कुमार, राजेन्द्र सिंह रावत, बलवंत सिंह, बलदेव प्रसाद, वीर विजय सिंह रावत, गणेश बडोला, भगवती  प्रसाद थपलियाल,राजकुमार बलोधी, वीरेन्द्र सिंह रावत, चंद्रमोहन सिंह रावत सहित 21 सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर महापौर श्रीमती हेमलता नेगी, जिलाध्यक्ष डा. चन्द्रमोहन खर्कवाल, महिला अध्यक्ष श्रीमती गीता नेगी, भारत सिंह नेगी, मनोहर सिंह नेगी, सतेन्द्र सिंह नेगी, हेमचंद्र पंवार, विनोद नेगी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन बलवीर सिंह रावत ने किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें