कांग्रेस ने किया सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में प्रदर्शन - TOURIST SANDESH

Breaking

मंगलवार, 28 सितंबर 2021

कांग्रेस ने किया सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में प्रदर्शन

 कांग्रेस ने किया सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में प्रदर्शन

कोटद्वार। प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं महापौर श्रीमती हेमलता नेगी की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों, बढती हुई महंगाई, बेरोजगारी, विकास विरोधी खनननीति सहित कोटद्वार विधानसभा में बदहाल सड़कों, क्षतिग्रस्त सिंचाई गूलों की मरम्मत न किये जाने सहित लालढांग चिल्लरखाल मोटर मार्ग, मेडिकल कालेज, केन्द्रीय विद्यालय, कण्वाश्रम के समग्र विकास को ठंडे बस्ते में डाले जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। 

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं महापौर श्रीमती हेमलता नेगी के नेतृत्व में दुर्गापुरी से लेकर मोटाढांग चौराहे तक रैली निकालते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदेश सरकार के साढे चार साल के कार्यकाल को घोर निराशाजनक बताया। मोटाढांक चौराहे में जनसभा में तब्दील रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि वर्तमान में सत्तासीन भाजपा सरकार के कार्यकाल में कोटद्वार विधानसभा में विकास का एक भी कार्य नहीं हुआ है, सड़कों पर गहरे-गहरे गढ्ढे हो गये है, लेकिन प्रदेश सरकार के द्वारा सड़कों के गढ्ढो  को नहीं भरा जा रहा है, जिससे यातायात व्यवस्था में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, कहा कि कोटद्वार भाबर में अभी भी लगभग सत्तर प्रतिशत भूमि पर लोग खेती किसानी का काम करते है, लेकिन नहरो की जर्जर हालत के चलते किसानों को सिंचाई का पानी नहीं मिल पा रहा है, विगत साढे चार सालों में नहरों की मरम्मत तक नहीं हो पायी है, जबकि प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का दिवा स्वप्न दिखा रही है, पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के अलावा क्षेत्रीय विधायक हरक सिंह की कार्यशैली को भी विकास विरोधी बताते हुए कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत महत्वाकांक्षी योजनाओं लालढांग चिल्लरखाल मोटर मार्ग, कण्वाश्रम का समग्र विकास, केन्द्रीय विद्यालय, मेडिकल कालेज, ट्रेचिंग ग्राउंड के लिए भूमि उपलब्ध करवाने सहित दर्जनों योजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया है, लालढांग चिल्लर खाल मोटर मार्ग को भी बारामासी मोटर मार्ग की बजाय सिर्फ सीजनल बनाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। मेडिकल कालेज का कहीं नामो निशान नहीं है, मेडिकल कालेज के लिए स्वीकृत भूमि को बाहरी प्रदेशों के लोगों के लिए अवैध खनन का अड्डा बना दिया है। कहा कि अब कोटद्वार भाबर की जनता भाजपा के झूठे वादों एवं जुमलेबाजी का अच्छी तरह से जान चुकी है। कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की गलत नीतियों के चलते वर्तमान में महंगाई चरम पर पहुंच गयी है, पेट्रो पदार्थो के दाम आसमान छू रहे है, तथा कांग्रेस के कार्यकाल में चार सौ रूपये का घरेलू गैस सिलेंडर एक हजार रूपये का हो गया है, जिससे गरीब, एवं मध्यम वर्ग के परिवारों का जीना दूभर हो गया है। कहा कि आगामी 2022 के चुनाव में कांग्रेस के सत्ता में आते ही भाजपा की विकास विरोधी निर्णयों को तत्काल प्रभाव से समाप्त करते हुए सबका साथ सबका विकास की सोच को लेकर विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जायेगा। इस मौके पर महापौर श्रीमती हेमलता नेगी, जिलाध्यक्ष डा. चन्द्रमोहन खर्कवाल, महिला अध्यक्ष श्रीमती गीता नेगी, महानगर अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला चौहान, विधानसभा अध्यक्ष/संयोजक साबर सिंह नेगी, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अमित राज सिंह, विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत, भाबर मंडल अध्यक्ष भारत सिंह नेगी, पार्षद अमित नेगी, अनिल रावत, अनूप नेगी, श्रीमती मीना बछुवाण, श्रीमती बिमला देवी, सूरमान िंसंह, विरेन्द्र सिंह रावत, कै. सतेन्द्र सिंह, राम सिंह, श्रीमती बिमला देवी, कविता भारती, प्रीति देवी, अंजना रावत, विनोद नेगी, बबीता भारती, विनोद रावत, कीरत सिंह, पूरण चंद्र शर्मा, तीरथ सिंह गुसाई, वीरेन्द्र सिंह रावत, प्रेम सिंह पयाल, श्रीधर बेदवाल, मनोहर सिंह नेगी, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, प्रवीन मल्ल, बलबीर सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें