समाजसेवी कृपा राम शर्मा हुए सम्मानित - TOURIST SANDESH

Breaking

गुरुवार, 30 सितंबर 2021

समाजसेवी कृपा राम शर्मा हुए सम्मानित

 समाजसेवी कृपा राम शर्मा हुए सम्मानित

कोटद्वार। आर्य गिरधारी लाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट ( पंजीकृत) कोटद्वार द्वारा समाजसेवी कृपा राम शर्मा अध्यक्ष,प. तारा दत्त बेबनी चैरिटेबल सोसाइटी  (पंजीकृत) फरीदाबाद, हरियाणा, (मूलनिवासी ग्राम काण्डई- बल्ली तहसील- कोटद्वार) को उनके समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु ‘आर्य गिरधारी लाल जनसरोकार सम्मान-2021“ से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के संरक्षक वयोवृद्ध साहित्यकार चक्रधर शर्मा “ कमलेश“ ने व संचालन आर्य उपप्रतिनिधि सभा गढ़वाल के पूर्व उप प्रधान शूरबीर खेतवाल ने किया ।

सभा को संबोधित करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल आर्य ने कहा कि कृपा राम शर्मा ने फरीदाबाद में उत्तराखंड के आर्थिक रूप से कमजोर मूल निवासियों के बच्चों के लिए स्कूलें खोली ,आज पूरे फरीदाबाद में गरीबो के लिए कई स्कूलों का संचालन कर रहे हैं । वे स्टेट बैंक ऑफ पटियाला में सेवा करते हुए कई जनपयोगी कार्य करते रहे, वे बैंक यूनियनों में सक्रिय रहे तथा हरियाणा प्रदेश के महासचिव रहे, आल इंडिया बैंक एम्प्लॉयीज एसोसीएसन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पदाधिकारी रह चुके हैं ।

चक्रधर शर्मा “ कमलेश “ ने कहा कि शर्मा दीन दुखियों की सेवा में तत्पर रहते हैं उन्होंने आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती से प्रेरणा लेकर वंचित, शोषित, उपेक्षित लोगो के बच्चों में शिक्षा का विस्तार करने के लिए जनसहयोग से कई विद्यालय खोले जिनमे आज 6500 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं ।

अपने सम्बोधन में कृपा राम शर्मा ने कहा कि आज उत्तराखंड में पलायन से गांव के गाँव  खाली हो रहे हैं, उन्होंने कहा कि हमारे पहाड़ की सभ्यता , संस्कृति व बोली भाषा लुप्त होती जा रही है, उन्होंने सरकार से गढ़वाली भाषा को 8 वीं अनुसूची  में शामिल करने की अपील की ।

सभा को शैलशिल्पी विकास संगठन कोटद्वार के महासचिव विकास कुमार आर्य , नरेश चन्द्र बेबनी, सहित्यांचल के अध्यक्ष जनार्धन प्रसाद बुडाकोटी , शूरबीर खेतवाल ने संबोधित किया । इस अवसर पर समाजसेवी सत्यप्रकाश थपलियाल, जनार्धन ध्यानी ,संदीप आर्य, बीर सिंह, जयदीप कुमार, बचन सिंह गुसाईं,  बिरेन्द्र देवरानी, प्रवेश नवानी आदि मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें